अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में श्रम विभाग में मजदूरों के कार्ड नवीनीकरण हो रहें हैं।
नवीनीकरण शुरू होने से मिली राहत
मिली जानकारी के अनुसार ऐसे में कार्ड नवीनीकरण कराने से छूटे मजदूर परेशान न हो। श्रम विभाग में मजदूरों के कार्ड नवीनीकरण फिर से शुरू हो गए हैं। लोकसभा चुनाव के कारण 16 मार्च को आचार संहिता लगने से श्रम विभाग में मजदूरों के कार्डों का नवीनीकरण होना भी बंद हो गया था। जो अब फिर से शुरू हो गया है। जिले के सभी ब्लॉकों के मजदूरों के कार्ड अल्मोड़ा के श्रम विभाग कार्यालय में ही बनाए जा रहे हैं।