अल्मोड़ा: जरूरी खबर: निर्माण कार्यों के चलते आज से शिखर तिराहे से लक्ष्मेश्वर तक सभी वाहनों का आवागमन बंद

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा नगर के मुख्य सड़क माल रोड पर कार्य चल रहा है। माल रोड अल्मोड़ा में शिखर तिराहे से ऐडाद्यौ फर्नीचर तक रोड निर्माण / डामरीकरण / स्क्रबर के निर्माण किया जाना है।

आवागमन रहेगा बंद

इसके अलावा एस०बी०आई० एटीएम से लक्ष्मेश्वर तिराहे / गैस गोदाम रोड़ पर सीवर लाईन निर्माण कार्य भी किये जाने हैं। जिस पर कार्यों के दृष्टिगत शिखर तिराहे से लक्ष्मेश्वर तिराहे तक समस्त वाहनों (दोपहिया एवं चौपहिया) का दिनांक 27-04-2024 से 31-05-2024 तक आवागमन बंद रहेगा। यह जानकारी (संजीव वर्मा) अधिशासी अभियन्ता ने दी।