अल्मोड़ा: राशन कार्ड धारकों के लिए जरूरी खबर, 15 जुलाई तक जरूर करें यह काम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में राष्ट्रीय खाद्य सुरक्षा योजना व राज्य खाद्य योजना के जिन कार्ड धारकों के केवाईसी सत्यापन नहीं हुआ है। उनके लिए जरूरी अपडेट है।

कराएं सत्यापन

मिली जानकारी के अनुसार इन कार्ड धारकों की सूची संबंधित क्षेत्र के उचित दर विक्रेताओं को उपलब्ध करा दी गई है। इस संबंध में जिला पूर्ति अधिकारी मुकेश कुमार ने जानकारी देते हुए बताया कि राशन कार्ड धारक अपने उचित दर विक्रेताओं की दुकान पर संपर्क कर अपने आवश्यक दस्तावेजों के साथ क्षेत्रीय खाद्य अधिकारी, पूर्ति निरीक्षक कार्यालय में 15 जुलाई, 2024 तक किसी भी कार्य दिवस में उपस्थित होकर अनिवार्य रूप से जमा करवाकर केवाईसी करा सकते है।

दी यह जानकारी

बताया कि राशन कार्ड की सत्यापन नहीं होने पर राशन कार्ड निरस्त हो जाएगा। जिसका समस्त उत्तरदायित्व स्वयं संबंधित राशन कार्डधारक का होगा।