अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। होली में उत्तराखंड परिवहन निगम ने रोडवेज कर्मियों के लिए प्रोत्साहन योजना शुरू की है।
प्रोत्साहन योजना
इसी योजना के तहत अल्मोड़ा में भी रोडवेज कर्मियों को 10 दिन तक लगातार ड्यूटी करते हुए मैदानी मार्गों पर 2662 किमी, मिश्रित मार्गों पर 2200 किमी और पर्वतीय मार्गों पर 1980 किमी बस संचालन करने पर 1500 रुपये प्रोत्साहन राशि दी जाएगी। जिसमें नियमित, संविदा, आउटसोर्स के चालक, परिचालक इस योजना की सुविधा उठा सकेंगे। जानकारी के अनुसार बताया गया है कि कार्यशाला में आउटसोर्स के जो कार्मिक एक अवकाश लेकर 10 दिन ड्यूटी करेंगे उन्हें 750 रुपये मिलेंगे। इसके अलावा होली के दिन ड्यूटी करने वाले चालक, परिचालकों को उस दिन का 300 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे। परिचालकों का लोड फैक्टर 85 प्रतिशत से अधिक होगा। उन्हें 500 रुपये अतिरिक्त मिलेंगे।