अल्मोड़ा: एसएसजे विवि के छात्रों के लिए जरूरी खबर, इस तिथि तक जमा करें परीक्षा शुल्क


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विश्वविद्यालय के छात्र छात्राओं के लिए जरूरी खबर है।

परीक्षा शुल्क का करें भुगतान

एसएसजे विवि में समर्थ पोर्टल के माध्यम से स्नात्कोत्तर प्रथम सेमेस्टर में प्रवेश के लिए जिन छात्र-छात्राओं ने अब तक परीक्षा शुल्क का भुगतान नहीं किया है। वह शुल्क जमा कर ले।

10 अप्रैल अंतिम तिथि

इस संबंध में परीक्षा नियंत्रक डॉ मुकेश सामंत ने जानकारी देते हुए बताया कि बिना परीक्षा शुल्क भुगतान किए जो परीक्षा में सम्मिलित हो गए हैं। वह 10 अप्रैल तक परीक्षा शुल्क जमा करे। शुल्क जमा नहीं होने की स्थिति में परिणाम जारी नहीं होगा।