अल्मोड़ा: एसएसजे विवि के अधीन इन परिसरों के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर, जाने

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के सोबन सिंह जीना विवि के अधीन अल्मोड़ा, पिथौरागढ़, चंपावत और बागेश्वर परिसर के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है।

19 नवंबर है लास्ट डेट

बताया गया है कि दो हजार से अधिक विद्यार्थियों को दो दिन में परीक्षा के लिए आवेदन करना होगा। बताया कि विद्यार्थियों को परीक्षा आवेदन पत्र भरने के साथ शुल्क जमा करना होगा। इसके बाद ही विद्यार्थी परीक्षा में शामिल हो सकेंगे। हालांकि विवि प्रबंधन ने परीक्षा आवेदन की तिथि कल 19 नवंबर तक बढ़ाई है, लेकिन इस बीच रविवार को अवकाश के चलते विद्यार्थियों को आवेदन के लिए सिर्फ आज का समय मिलेगा।