अल्मोड़ा: व्यापारियों के लिए जरूरी खबर, एमनेस्टी योजना का लें लाभ, जानें

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में अब व्यापारियों को खास लाभ मिलेगा। जिसमे व्यापारी तीन वित्त वर्षों के लिए एमनेस्टी योजना का लाभ ले सकते हैं।

दी जरूरी जानकारी

जानकारी के अनुसार इस संबंध में जिले के राज्य कर सहायक आयुक्त धर्मेन्द्र कुमार ने जानकारी दी। उन्होंने बताया कि जीएसटी के तहत पंजीकृत बकायेदारों के लिए जीएसटी बकाया पर ब्याज, अर्थदंड की माफी के लिए एमनेस्टी योजना लागू की गई है। इस योजना के तहत जिन व्यापारियों का वर्ष 2017-18, 2018-19 और 2019-20 से संबंधित कर निर्धारण धारा 73 के तहत पारित किया गया है, की मूल कर की धनराशि को जमा कर ब्याज एवं अर्थदंड में छूट का लाभ प्राप्त कर सकते हैं। बताया कि मूल कर को 31 मार्च तक जमा कर इस दिन से तीन माह के भीतर छूट का प्रार्थना पत्र एसपीएल-02 को ऑनलाइन दाखिल कराएं। जो जरूरी है।