अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एसएसजे विश्वविद्यालय समेत राज्य के अधीन तीनों विश्वविद्यालयों में स्नातक प्रथम सेमेस्टर के पंजीकरण होने वाले है।
जून में होगी प्रवेश प्रक्रिया शुरू
मिली जानकारी के अनुसार पंजीकरण 30 अप्रैल से शुरू होंगे। पंजीकरण के बाद एक जून से विश्वविद्यालयों में प्रवेश की प्रक्रिया शुरू हो जाएगी। दरअसल शासन स्तर से विश्वविद्यालयों के लिए शैक्षणिक कैलेण्डर जारी हो गया है। जारी कैलेण्डर के मुताबिक स्नातक प्रथम सेमेस्टर के लिए 30 अप्रैल से पंजीकरण शुरू हो जाएंगे। इसकी अंतिम तिथि 31 मई निर्धारित की गई है। आवेदन के बाद एक जून से काउंसलिंग और प्रवेश प्रक्रिया शुरू होगी।