अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में भारी और लगातार बारिश का दौर जारी है।
लगातार बारिश का दौर जारी
जिसके चलते अभी भी अल्मोड़ा-हल्द्वानी राजमार्ग पर क्वारब के पास रोड धंस रही है और पहाड़ी से लगातार पत्थर गिर रहे हैं, जो यात्रियों के लिए जोखिमपूर्ण बना हुआ है। अल्मोड़ा पुलिस बल मौके पर मौजूद है। यात्रियों की सुरक्षा के दृष्टिगत वाहनों का आवागमन रोका गया है।
पुलिस की अपील
जनता से अपील है कि निरंतर बारिश हो रही है, जिस कारण भूस्खलन, पत्थर गिरने का भय बना हुआ है, अति आवश्यक न हो तो यात्रा करने से बचें।