अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के एसएसजे विश्वविद्यालय के विद्यार्थियों के लिए जरूरी खबर सामने आई है। रातीनों विश्वविद्यालयों में एलएलबी, एलएलएम में प्रवेश को दूसरी काउंसिलिंग के लिए समर्थ पोर्टल खोला गया है।
दस अक्टूबर को जारी होगी मेरिट
मिली जानकारी के अनुसार एसएसजे विवि, कुमाऊं विवि और श्रीदेव सुमन विवि में एलएलबी, एलएलएम में प्रवेश के लिए राज्य विधि प्रवेश परीक्षा कराई गई थी। जिसमें पहली काउंसिलिंग और प्रवेश सोमवार को पूरे हो गए हैं। वही अब दूसरी काउंसिलिंग के लिए भी समर्थ पोर्टल खोल दिया गया है। पांच अक्तूबर तक छात्र-छात्राएं दूसरी काउंसिलिंग के लिए आवेदन कर सकते हैं। दस अक्तूबर को मैरिट लिस्ट जारी की जाएगी।