अल्मोड़ा : रानीधारा के पास क्षतिग्रस्त लिंक मार्ग में अब तक नहीं हुआ सुधारीकरण, पालिकाध्यक्ष ने डीएम समेत लोनिवि को भेजा पत्र

बीते दिनों धार की तुनी से सांई मंदिर को जोड़ने वाला लिंक मोटर मार्ग रानीधारा के समीप क्षतिग्रस्त हो गया था। सड़क पूरी तरह टूट गई थी।

पालिकाध्यक्ष ने मार्ग को अतिशीघ्र ठीक करने को लेकर डीएम समेत लोनिवि को पत्र भेजा

  सप्ताह बीत जाने के बाद भी अभी तक मार्ग का सुधारीकरण काम शुरू नही हो सका है। जिससे स्कूली बच्चों समेत लोगों को आवागमन में भारी परेशानी झेलनी पड़ रही है। इधर, पालिकाध्यक्ष ने मार्ग को अतिशीघ्र ठीक करने को लेकर डीएम समेत लोनिवि को पत्र भेजा है। लेकिन अब तक कार्यवाही नहीं हो पाई है।

महत्वपूर्ण मार्गों में से एक हैपालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी

पालिकाध्यक्ष प्रकाश चंद्र जोशी ने कहा कि यह महत्वपूर्ण मार्गों में से एक है। इसमें हर दिन सैकड़ों स्कूली बच्चे आवागमन करते हैं। लेकिन मार्ग ठीक नहीं होने से लोगों को तमाम दिक्कतें उठानी पड़ रही हैं।