अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज दिनाक 26/06/2024 को भारतीय जनता पार्टी के प्रदेश उपाध्यक्ष एवं पूर्व विधायक कैलाश शर्मा भाजपा नगर अध्यक्ष अमित साह मोनू ने विभागीय अधिकारियों एवं स्थानीय जनता के साथ रानीधारा सड़क का दौरा किया।
दिलाया यह विश्वास
साथ ही जनता को विश्वास दिलाया कि रानीधारा मार्ग का सुधारीकरण आरंभ हो चुका है। सड़क के सुधारीकरण में पैसे की कमी किसी भी तरह से आने नहीं दी जाएगी। उन्होंने कहा है कि वर्तमान में नगर पालिका के द्वारा क्रमशः 25 लाख और 15 लाख की धनराशि के टेंडर हो चुके हैं तथा 25 लाख के टेंडर से कार्य आरंभ हो चुका है। दूसरे टेंडर के आवंटन की तिथि 9 जुलाई है टेंडर के आवंटन पश्चात अभिलंब कार्य आरंभ हो जाएगा।
लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 67 लाख रुपए डामरीकरण के लिए स्वीकृत
इसी के साथ उन्होंने बताया कि लोक निर्माण विभाग के माध्यम से 67 लाख रुपए डामरीकरण के लिए स्वीकृत है, जिससे सीसी एवं इंटरलॉकिंग टाइल्स में कन्वर्ट करना है, जो शीघ्र कर लिया जाएगा। उन्होंने कहा है कि इसके बाद भी यदि धनराशि कम पड़ेगी तो वह सरकार से धन लेकर आएंगे। इसके साथ ही इन्होंने संबंधित विभागों को निर्देशित किया कि कार्य की गुणवत्ता में किसी भी तरह की कमी ना हो। उन्होंने कहा कि सूबे के मुख्यमंत्री से भी इस बारे में बात हुई और मुख्यमंत्री ने कहा कि विकास कार्य में धन की कमी आड़े नहीं आएगी।
जनता से संबंधित मुद्दे पर वह गंभीरता पूर्वक काम करते रहे हैं- कैलाश शर्मा
कैलाश शर्मा ने कहा कि वे यहां पर राजनेता बनकर नहीं आए बल्कि अल्मोड़ा की जनता के साथी के रूप में आए हैं। उन्होंने कहा कि अल्मोड़ा की जनता का आशीर्वाद और मार्गदर्शन उन्हे लगातार मिलता रहा है और जनता से संबंधित मुद्दे पर वह गंभीरता पूर्वक काम करते रहे हैं। सड़क सुधारीकरण को लेकर चल रहे धरने के बारे में पूछे जाने पर उन्होंने कहा कि वह काम करने में यकीन करते हैं। ऐसे धरने इत्यादि से काम में देरी होती है, उन्होंने कहा है जब कार्य शुरू हो चुका है तो ऐसे धरने का क्या औचित्य है यह उनकी समझ से परे है। उन्होंने जनता से भी अपील की है कि कार्य गुणवत्ता पूरक हो इसमें सभी लोग भी सहयोग करें और कम से कम अपने घर के आगे होने वाले कामों पर नजर बनाए रखें। उन्होंने कहा कि जब कार्य हो रहा है तो इसकी गुणवत्ता के साथ हो और आने वाले कई वर्षों तक मार्ग बेहतर दशा में रहे। भाजपा नगर अध्यक्ष एव निवर्तमान सभासद अमित साह मोनू ने कहा कि उनके द्वारा लगातार इस सड़क के सुधारीकरण के लिए लगातार प्रयास किए गए, इस बात से सभी अवगत है। उन्होंने कहा है कि सुधारीकरण का कार्य आरंभ हो गया और वह स्वयं समय समय पर जनता के बीच में उपस्थित होकर कार्य गुणवत्ता से हो इसका ध्यान रखेंगे।
रहे उपस्थित
इस अवसर पर नगर पालिका के अधिशासी अधिकारी भारत त्रिपाठी, तहसीलदार ज्योति धपवाल, लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता दीप पांडे, पूर्व राज्य मंत्री गोविंद पिलख्वाल, धर्मेंद्र बिष्ट, कैलाश गुरुरानी, महेश बिष्ट, एस.एस.पथनी, सभासद सौरभ वर्मा, जगमोहन बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, मनोज जोशी, बी.पी डंगवाल, चंदन बहुगुणा, मोहित बिष्ट, नमन गुरुरानी, पारस कांडपाल, डी.सी उप्रेती, विजय तिवारी, पुष्पा तिवारी, वीरेंद्र बिष्ट, मुकुल पंत, किरण भाकुनी, ललित भाकुनी, हरीश जोशी, धीरू पंत, नवीन बिष्ट, पान सिंह बिष्ट, जल निगम के अवर अभियंता मंजुल मेहता, नगर पालिका के लक्ष्मण सिंह भंडारी, अमीन बसंत बल्लभ पांडे आदि लोग उपस्थित रहे।