अल्मोड़ा: उत्तराखंड ग्रामीण बैंक द्वारा आयोजित एक दिवसीय शिविर में बैंक ने 201 लाभार्थियों को बांटे 5.27 करोड़ के ऋण चेक

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। उत्तराखंड ग्रामीण बैंक की ओर से अल्मोड़ा में एक दिवसीय शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें विभिन्न योजनाओं के 201 लाभार्थियों को 5.27 करोड़ रुपये ऋण वितरित किये गए।

लाभार्थियों को उत्सव उपहार योजना की दी गई जानकारी

मालरोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित शिविर में बैंक की ओर से पर्वतीय क्षेत्रों में लोगों को विभिन्न स्वरोजगार योजना की जानकारी दी। इस मौके पर बैंक अध्यक्ष हरिहर पटनायक ने शिविर में मौजूद लाभार्थियों को उत्सव उपहार योजना के बारे में जानकारी दी।

बेहतर जीवन और स्वरोजगार के लिए बैंकिंग सुविधाएं जरूरी

उन्होंने कहा कि बैंकिंग सुविधाएं आपको बेहतर जीवन बिताने और स्वरोजगार से जोड़ने के लिए कारगर साबित होती है। आरबीआई की जारी वित्तीय जागरूकता के संबंध में दिशा-निर्देशों की जानकारी दी।

शिविर में मौजूद रहे

शिविर में क्षेत्रीय प्रबंधक एस.एस. नेगी, अल्मोड़ा शाखा प्रबंधक प्रमोद जोशी, सुबोध शुक्ला, सुनील आर्य, कमलेश गोस्वामी, शैलजा पंत आदि मौजूद रहे।