अल्मोड़ा: बाल विकास विभाग द्वारा कार्यक्रम आयोजित हुआ उसमें सिर्फ़ भाजपा कार्यकर्ताओं को बुलाया, अन्य जनप्रतिनिधि को नहीं दी सूचना – विधायक मनोज तिवारी

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा के विधायक मनोज तिवारी ने कहा कि महिला सशक्तिकरण व बाल विकास विभाग की ओर से बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ थीम पर मेहंदी प्रतियोगिता आयोजित हुई थी।

विधायक ने कहीं यह बात

जिस पर उन्होंने कहा कि उक्त कार्यक्रम पर सिर्फ़ और सिर्फ़ भाजपा कार्यकर्ताओं को निमंत्रण दिया गया था‌। उन्होंने कहा कि इस कार्यक्रम में ना ही किसी जनप्रतिनिधि को आमंत्रित किया गया न इस कार्यक्रम की सूचना किसी भी एक अन्य प्रतिनिधि को दी गई।

लगाया यह आरोप

उन्होंने कहा कि डीएम के निर्देशन पर 5 जगह पर प्रतियोगिता आयोजित हुई थी । समस्त पाँच जगहों पर भाजपा के कार्यकर्ता, जिलाध्यक्ष को ही आमंत्रित और इस कार्यक्रम की सूचना थी। जिस पर विधायक मनोज तिवारी द्वारा सीधे तौर पर डीएम पर एक पार्टी को समर्थन देने का आरोप लगाया है। कहा प्रशासनिक अधिकारियो का इस तरह सरकार का प्रचार प्रसार करना बहुत ही निंदनीय कार्य है ।