अल्मोड़ा: ग्राम सभा बाड़ी में पहाड़ बचाओ अभियान के तहत सभी ग्राम वासियों को बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ किया गया जागरूक

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। ग्राम सभा बाड़ी में पहाड़ बचाओ अभियान के तहत बैठक कि गई। जिसमें सभी ग्राम वासियों को बिना सत्यापन के रह रहे बाहरी व्यक्तियों के खिलाफ जागरूक किया गया।

बिना सत्यापन रह रहे व्यक्ति और मालिक का किया जाएगा चालान

ग्राम पंचायतों में जो भी फेरी वाला, सब्जी बेचने वाला,मजदूर नेपाली/ बिहारी, विशेष समुदाय आएंगे, इन्हें बिना ग्राम प्रधान के अनुमति के ‘कार्य नहीं करने दिया जाएगा और अगर किसी के वहां बिना सत्यापन का व्यक्ति मिलता है तो उसका व्यक्ति का व सम्बधित व्यक्ति दोनों का ही ग्राम सभा की तरफ से चालान किया जाएगा।

जमीन की खरीद फरोख्त के लिए ग्राम पंचायत की सहमति लेना होगा अनिवार्य

बाहरी व्यक्तियों द्वारा खरीदी जाने वाली जमीन का भी विरोध ग्रामवासी करेंगे। किसी भी श्रेणी की जमीन की खरीद फरोख्त के लिए ग्राम-पंचायत / प्रतिनिधि की सहमति लेना अनिवार्य होगा। कोई भी व्यक्ति अगर जमीन की खरीद फरोख्त करते पाया गया तो उसका सामाजिक बहिष्कार किया जाएगा। पुलिस सत्यापन के आलावा सम्बधित क्षेत्र के पटवारी चौकि से सत्यापन व ग्राम पंचायत प्रतिनिधि की अनापत्ति प्रमाण पत्र लेना अनिवार्य होगा।

कार्यक्रम में उपस्थित रहे

धीरेंद्र सिंह गैलाकोटी जिला अध्यक्ष प्रधान संगठन अल्मोड़ा, किशन सिंह बिष्ट ग्राम प्रधान बाड़ी, मुकेश कुमार ग्राम प्रधान गर-गूंठ, गोपाल तिवारी ग्राम प्रधान डोबा , जीवन सिंह बिष्ट, विपिन बिष्ट,प्रताप सिंह बिष्ट,गणेश सिंह बिष्ट, अर्जुन बिष्ट, प्रकाश सिंह बिष्ट, शंकर सिंह बिष्ट, धमेन्द्र धौनी, संजय सिंह आदि लोग उपस्थित रहे।