अल्मोड़ा: आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु पुलिस ने फ्लैग मार्च कर दिया सुरक्षित निर्वाचन का पैगाम

आगामी विधानसभा चुनाव को शांतिपूर्ण एवं सकुशल सम्पन्न कराने हेतु वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा डाॅ0 मंजूनाथ टीसी के नेतृत्व में अल्मोड़ा पुलिस तथा एसएसबी के जवानों द्वारा शांतिपूर्ण व भयमुक्त मतदान को अल्मोड़ा बाजार में फ्लैग मार्च कर स्वतंत्र व निष्पक्ष चुनाव कराने हेतु जनता को विश्वास दिलाया गया।

आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन ना करने की अपील की गयी

एसएसपी अल्मोड़ा द्वारा चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार से शांति भंग ना करने तथा आर्दश आचार संहिता का उल्लंघन ना करने की अपील की गयी।

फ्लैग मार्च के दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव का पैगाम दिया गया

फ्लैग मार्च के दौरान पुलिस उपाधीक्षक अल्मोड़ा श्री राजन सिंह रौतेला एवं प्रभारी निरीक्षक कोतवाली अल्मोड़ा श्री अरूण कुमार द्वारा फ्लैग मार्च के दौरान लाउड स्पीकर के माध्यम से शांतिपूर्ण एवं निष्पक्ष चुनाव का पैगाम देने के साथ साथ सभी जनपदवासियों से कोविड के नियमों का शत प्रतिशत पालन करने की अपील की गयी।