अल्मोड़ा: हाईवे पर युवक का शव मिलने के मामले में परिजनों ने जताई हत्या की आशंका

रानीखेत- खैरना परिजनों ने मृतक के दोस्त पर जताया शक, तहरीर पर राजस्व पुलिस ने दर्ज किया हत्या का मुकदमा।

परिजनों ने जताई हत्या की आशंका:

रानीखेत-खैरना स्टेट हाईवे में बमस्यूं के पास गत रविवार को युवक का शव मिलने के मामले में परिजनों ने हत्या की आशंका जताई है।

पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर जांच शुरू की:

बुधवार को द्वाराहाट से रानीखेत पहुंचे मृतक के परिजनों ने तहसीलदार को तहरीर देकर रिपोर्ट दर्ज कराई। परिजनों ने हत्या की आशंका जताते हुए मृतक के एक दोस्त पर शक जताया है। घटना के जल्द खुलासे की मांग उठाई है। मृतक के भाई की तहरीर पर राजस्व पुलिस ने हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया है। जांच के साथ मृतक के फरार दोस्त की तलाश शुरू कर दी गई है।

रविवार को संदिग्ध हालत में युवक का शव हुआ था बरामद:

रानीखेत-खैरना मोटर मार्ग में स्थित बमस्यू क्षेत्र में गत रविवार को संदिग्ध हालात में युवक का शव बरामद हुआ था। मृतक की जेब से मिले आधार कार्ड के आधार पर उसकी पहचान द्वाराहाट निवासी 35 वर्षीय अर्जुन पुत्र शिवचरण के रूप में हुई।

दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की उठाई मांग:

राजस्व पुलिस की सूचना पर द्वाराहाट से मौके पर पहुंचे मृतक के बड़े भाई नरेश कुमार ने शव की शिनाख्त की। अर्जुन पॉलीटेक्निक कॉलेज द्वाराहाट में पर्यावरण मित्र के तौर पर कार्यरत था। इधर, मृतक के परिजनों ने अर्जुन की हत्या किए जाने का अंदेशा जताया है। बुधवार को मृतक के परिजन द्वाराहाट से रानीखेत तहसील पहुंचे और रिपोर्ट दर्ज कराई। मृतक के बड़े भाई नरेश कुमार की तरफ से दर्ज कराई गई एफआईआर में कहा गया है कि रविवार को अर्जुन मुरादाबाद स्थित अपने ससुराल जाने के लिए घर से निकला था। आशंका जताई कि अर्जुन की हत्या कर दी गई। परिजनों ने मृतक अर्जुन के मित्र सागर पर शक जाहिर किया है। कहा है कि अर्जुन रविवार सागर के साथ ही द्वाराहाट से रवाना हुआ था। घटना के बाद से सागर फरार चल रहा है। परिजनों ने घटना के जल्द खुलासे व दोषियों के खिलाफ कार्रवाई की मांग उठाई है।

अज्ञात के खिलाफ हत्या का मुकदमा दर्ज:

तहसीलदार निशा रानी ने बताया कि मृतक के भाई की तहरीर अज्ञात के खिलाफ धारा 302 के तहत हत्या का मुकदमा दर्ज कर लिया गया है। सागर नाम के युवक पर मृतक के परिजनों ने शक जताया है, घटना की तफ्तीश के साथ सागर की तलाश भी शुरू कर दी गई है।

लूटपाट कर हत्या की आशंका:

इधर, मृतक के भाई नरेश ने बताया कि मृतक अर्जुन अपनी भाभी से 30 हजार रुपये लेकर घर से मुरादाबाद के लिए निकला था। आशंका है कि लूटपाट के बाद उसकी हत्या कर दी गई। जिस स्थान पर शव बरामद हुआ, वहां नकदी नहीं मिली।