पाक माह-ए-रमजान का आखिरी जुम्मा अलविदा के रूप में मनाया गया। भारी संख्या में नमाजियों ने सभी मस्जिदों में अलविदा की नमाज अदा की। खुदा की बारगाह में इबादत कर रमजान के महीने को विदा किया। इसके बाद लोगों ने बाजारों से जमकर खरीदारी की।
मुस्लिम समुदाय का रहमतों का महीना माह-ए रमजान रुखसत हुआ
मुस्लिम समुदाय का रहमतों का महीना माह-ए रमजान रुखसत हो गया। रमजान के अंतिम शुक्रवार को जिले भर में अलविदा की नमाज अदा की गई। जामा मस्जिद, नियाजगंज, पल्टन मस्जिद, करबला, सिटोली मुख्यालय की पांचों मस्जिदों के साथ ही जिले भर की हर मस्जिद में इबादत के साथ अलविदा की नमाज अदा की गई। अलविदा पर मध्याह्न से ही समुदाय के लोग मस्जिद पहुंचना शुरू हुए।
इस्तेमाई तौर पर देश में अमन और चैन की दुआ की गई
जामा मस्जिद में शहर इमाम मुफ्ती जुनैद उल कादरी ने अलविदा की नमाज अदा करवाई। इसके बाद इस्तेमाई तौर पर देश में अमन और चैन की दुआ की गई। नमाज के बाद मुस्लिम समुदाय के लोगों ने इफ्तारी और इर्द के लिए विभिन्न सामग्री की खरीदारी की। इस बीच बाजार में काफी चहल-पहल और रौनक रही।