अल्मोड़ा: डीएम ने जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक में नगर क्षेत्रों में कूड़े के सिग्रिगेशन को प्रभावी करने के दिए निर्देश

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। कलक्ट्रेट में शुक्रवार को जिला गंगा सुरक्षा समिति की बैठक डीएम विनीत तोमर की अध्यक्षता में हुई। इस दौरान डीएम ने पूर्व की बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुपालन में की गई गतिविधियों की समीक्षा कर आवश्यक दिशा निर्देश दिये।

नदियों के किनारे बसे हुए गांवों की सूची करें तैयार

बैठक में डीएम ने संबंधितों को निर्देश दिए कि मुख्य नदियों में गिरने वाले नालों आदि में सफाई और उन सभी गांव की सूची तैयार की करने जो नदियों के किनारे बसे हुए हैं। उन्होंने कहा कि ऐसे सभी गांव के बारे में डाटा तैयार किया जाए, कि उनका सीवेज कहां निस्तारित किया जा रहा है। कहा कि गांव का सीवेज नदियों में सीधा डाला जा रहा हो, तो उसको रोकने के लिए प्रभावी कार्य योजना बनाई जाए। जिसमें सीवेज के ट्रीटमेंट किए जाने का बेहतर प्रबंधन हो। नगर क्षेत्रों में कूड़े के सिग्रिगेशन को प्रभावी करने के भी अधिकारियों को निर्देश दिये।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में डीएफओ दीपक सिंह, ईओ पालिका भरत त्रिपाठी समेत कई अधिकारी मौजूद रहे।