उत्तराखण्ड लोक वाहिनी की बैठक वाहिनी के अध्यक्ष राजीव लोचन साह की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई । बैठक में कैंची मन्दिर मे लग रहे जाम का स्थाई समाधान करने की मांग की गई ।
कैंची धाम के यातायात का स्थाई समाधान बहुत जरूरी
बैठक मे विचार व्यक्त करते हुवे उ लो वा के अध्यक्ष राजीव लोचन साह ने कहा कि कैंची धाम के यातायात का स्थाई समाधान बहुत जरूरी है । अल्मोड़ा की यातायात व्यवस्था को सुचारु किया जाय । साथ ही बैठक मे अंकिता , जगदीश , हत्याकाण्ड जैसी प्रवृतियों पर भी रोक लगाने की मांग की गई ।
जमीनों की खरीद फरोख्त की नीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत
बैठक में सरकार की उद्योग नीति पर कहा गया कि सरकार द्वारा उद्योगों के नाम पर पहाड़ों में अनियमित जमीनों की खरीद फरोख्त की नीति पर पुनर्विचार करने की जरूरत है । कहा गया कि पहाड़ों की बेरोजगारी को दूर करने के लिये स्थानीय लोगों की यूजर्स कम्पनियां बनाकर उनके माध्यम से ही ,उद्योग लगाये जाय ,अनियमित जमीनों की खरीद फरोख्त से पहाड़ो की सामाजिकता को खतरा पैदा हो गया है ।
चिकित्सक डा . थापा की जयन्ती पर भी विचार किया गया
आगामी 2 मई को कर्मयोगी चिकित्सक डा . थापा की जयन्ती पर भी विचार किया गया। कहा गया कि डा. थापा जैसे कर्मयोगी चिकित्सक समाज के लिये प्रेरणास्पद है। जोशीमठ आपदा पर कहा गया कि भू- स्खलन से प्रभावित जोशीमठ के नागरिको को सुरक्षित बसाया जाय तथा बाजार दर पर उनके नुकसान की भरपाई की जाय । बैठक के अन्त में वरिष्ठ पत्रकार हरीश चन्दोला कैबिनेट मन्त्री चन्दन राम दास के निधन पर शोक व्यक्त किया गया दोनों के निधन को उत्तराखण्ड़ की अपूर्णीय क्षति बताया गया ।
बैठक में मौजूद रहे
बैठक मे राजीव लोचन साह , जगबहादुर थापा , विशन दत्त जोशी, अजय मित्र सिंह बिष्ट , अजय मेहता , दयाकृष्ण काण्डपाल , तथा एडवोकेट जगत रौतेला, पूरन चन्द्र तिवारी ने भागीदारी की ।