अल्मोड़ा: सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारियों की मासिक बैठक में नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर हुई चर्चा

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। सेवानिवृत्त केंद्रीय कर्मचारी कल्याण समिति की मासिक बैठक में तमाम मुद्दों पर मंथन किया गया। साथ ही नगर में व्याप्त समस्याओं को लेकर विस्तार से चर्चा हुई। काठगोदाम से अल्मोड़ा तक रेल लाइन बिछाने की मांग उठाई।

संगठन के 11 वें सम्मेलन को लेकर भी की गई चर्चा

शनिवार को नगर पालिका सभागार में हुई बैठक में कर्मचारियों ने शहर में लोअर मालरोड में दूसरी सीटी बस सेवा संचालित किए जाने पर आधार जताया। कर्मचारियों ने सीटी बस सेवा की तरह शहर के सभी स्थानों पर ई-रिक्शा चलाने, काठगोदान से अल्मोड़ा रेल लाइन बिछाने समेत मालरोड स्थित गांधी पार्क और रैमजे पार्क के बंद करने के समय को बढ़ाने की मांग उठाई। बैठक में संगठन के 11 वें सम्मेलन को लेकर भी चर्चा की गई। तय किया गया कि आगामी 17 अगस्त को संगठन वार्षिक सम्मेलन लिंक रोड स्थित एक होटल सभागार में आयोजित किया जाएगा।

मौजूद रहे

बैठक में अध्यक्ष सीपी जोशी, गंगा सिंह, हीरा सिंह, एएस कार्की, एमडी कांडपाल, नवीन जोशी, आरपी जोशी, शेष राम, जगदीश चंद्र पाठक, मोहन सिंह, एनडी पांडे, मदन सिंह मटेला, महेश आर्या, हरीश लाल, पीएस आर्या, सीएस सिराड़ी, एमबी साह, गणेश सिंह बिष्ट, मनोहर सिंह नेगी, दीवान सिंह आदि मौजूद रहे।