अल्मोड़ा: पार्किंग योजनाओं की समीक्षा बैठक में डीएम ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा कर कार्यदायी संस्था को दिए आवश्यक दिशा निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। जिले में पार्किंग योजनाओं की शनिवार को समीक्षा बैठक आयोजित हुई। बैठक में डीएम ने कार्यों की प्रगति की समीक्षा करते हुए कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारियों को निर्धारित समय पर कार्य पूरा करने के निर्देश दिये।

निर्माणाधीन पार्किंगों में अधिक से अधिक जन सुविधाओं को विकसित किये जाने हेतु दिए निर्देश

जिला कार्यालय में आयोजित बैठक में डीएम विनीत तोमर ने जिन पार्किंगों का कार्य पूर्ण हो चुका है उन पार्किंगों का उपयोगिता प्रमाण पत्र जिलाधिकारी कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करने के निर्देश दिये। उन्होंने निर्माणाधीन वाहन पार्किंगों के कार्यों का पूर्ण होने का माह वार रोस्टर बनाने, कार्यों में गुणवत्ता व समयबद्धता का विशेष ध्यान रखने, पार्किंगों के संबंध में शासन स्तर पर कोई प्रकरण लंबित हो तो समय-समय पर पत्राचार करने, जिन वाहन पार्किंगों के आगणन बनाये जाने हैं उन्हें तत्काल बनाते हुए डीएम कार्यालय को भेजना सुनिश्चित करने समेत निर्माणाधीन पार्किंगों में अधिक से अधिक जन सुविधाओं को विकसित किये जाने के निर्देश दिये।

बैठक में मौजूद रहे

बैठक में एडीएम चंद्र सिंह मर्तोलिया समेत कार्यदायी संस्थाओं के अधिकारी मौजूद रहे।