अल्मोड़ा: मानसखंड मंदिर माला योजना के तहत होने वाले कार्यों में सभी कार्य पहाड़ी शैली में किए जाएं- डीएम

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में आज गुरूवार को मानसखंड मंदिर माला के तहत कार्यों की समीक्षा बैठक आयोजित हुई। यह बैठक कलेक्ट्रेट में हुई।

डीएम ने दिए यह निर्देश

जिसमें डीएम आलोक कुमार पांडे ने कहा कि मानसखंड मंदिर माला योजना के तहत होने वाले कार्यों में यह देखा कि सभी कार्य पहाड़ी शैली में किए जाएं। उन्होंने अधिकारियों को कार्यों की लगातार निगरानी रखने एवं गुणवत्ता के साथ करने के निर्देश दिए। इसके अलावा उन्होंने प्रास्तावित कार्यों, डीपीआर, कंसलटेंसी एजेंसी आदि के बारे में जानकारी ली। उन्होंने अधिकारियों को योजना के तहत प्रस्तावित कार्यों में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने की बात कही।

रहें उपस्थित

इस मौके पर बैठक में मुख्य विकास अधिकारी दिवेश शाशनी, जिला पर्यटन विकास अधिकारी प्रकाश सिंह खत्री समेत अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।