अल्मोड़ा: इस विरोध में जल संस्थान और जल निगम कर्मियों ने किया प्रदर्शन, दिया धरना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में जल संस्थान और जल निगम कर्मियों ने निजीकरण और यूयूएसडीए का  विरोध किया है।

27 फरवरी को विधानसभा कूच करने का एलान किया

इस विरोध में उन्होंने सरकार के खिलाफ प्रदर्शन और धरना दिया। यहां शनिवार को जिले भर के जल संस्थान और निगम कर्मियों ने जिला मुख्यालय के जल संस्थान के ईई कार्यालय पहुंचकर सरकार के खिलाफ प्रदर्शन कर कार्य बहिष्कार करते हुए धरना दिया। साथ ही चेतावनी दी कि जल्द मांगें पूरी नहीं हुईं तो उग्र आंदोलन होगा। उन्होंने अपनी मांगों को लेकर 27 फरवरी को विधानसभा कूच करने का एलान भी किया।

यह लोग रहें मौजूद

इस मौके पर संजीव वर्मा, नरेंद्र बिष्ट, राहुल बिष्ट, दिनेश भट्ट, पंकज जीना, दीपक तिवारी, दया किशन जोशी, हीरा सिंह, कमला देवी, बचुली देवी, राजेंद्र सिंह बोरा, अनिल सनवाल, भीम सिंह, कमला आर्या, सरस्वती आर्या सहित कई कर्मी मौजूद रहें।