अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। रामचन्द्र राजगुरु, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा द्वारा जनपद के समस्त सीओ, थाना/चौकी प्रभारियों को धनतेरस, दीपावली, गोवर्धन पूजा व भाई दूज पर्वों के दौरान सुदृढ़ कानून, शांति एवं सुरक्षा व्यवस्था बनाये रखते हुए पर्वों को शान्तिपूर्वक सम्पन्न कराने हेतु अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत बाजारों/भीड-भाड़ वाले स्थानों/पटाखा बाजारों/बैंक, एटीएम, महत्वपूर्ण प्रतिष्ठानों व सर्राफा बाजार के आस-पास समुचित पैदल गश्त, चीता मोबाईल, पिकेट व बैरिकेट्स आदि ड्यूटिया लगाने के कड़े निर्देश दिये गये है।
व्यवस्था का खास ध्यान
इस क्रम में जनपद के सभी थाना प्रभारियों द्वारा अपने-अपने थाना क्षेत्रान्तर्गत मुख्य बाजारों व संवेदनशील/भीड-भाड़ वाले स्थानों तथा पटाखा बाजारों में पर्याप्त मात्रा में पुलिस बल तैनात करते हुए पैदल गश्त, पिकेट, चीता मोबाईल व बैरिकेट्स आदि ड्यूटिया लगाई गयी है। इसके अतिरिक्त कानून एवं सूरक्षा व्यवस्था के दृष्टिगत सभी थाना प्रभारियों द्वारा स्वयं भी पुलिस बल के साथ निरन्तर वाहन/पैदल भ्रमण किया जा रहा है।
दिए यह निर्देश
अल्मोड़ा शहर में सुव्यवस्थित यातायात हेतु ट्रैफिक पुलिस के जवानों को सभी महत्वपूर्ण स्थानों पर तैनात किया गया है, टीआई, टीएसआई व इण्टर सेप्टर प्रभारी लगातार अभियान चलाकर चेकिंग की जा रही है। एसएसपी द्वारा त्योहारी सीजन के दृष्टिगत डायल 112 वाहन में तैनात पुलिस बल को किसी भी प्रकार की सूचना पर त्वरित कार्यवाही के लिए अलर्ट रहने के निर्देश दिये गये है।
विभिन्न स्थानों पर लगें सीसीटीवी कैमरे
फायर यूनिट अल्मोड़ा व रानीखेत को फायर टैण्डरों व अग्निशामक उपकरणों के साथ पटाखा बाजारों के निकट तैनात किया गया है। इसके अतिरिक्त अल्मोड़ा पुलिस के कन्ट्रोल रुम द्वारा अल्मोड़ा शहर में विभिन्न स्थानों पर स्थापित किये गये सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से लगातार माँनीटरिंग कर चप्पे-चप्पे पर संदिग्ध व्यक्तियों व अराजक तत्वों पर सतर्क दृष्टि रखी जा रही है। अल्मोड़ा पुलिस धनतेरस व दीपावली पर्वों में जन सुरक्षा तथा पर्वो को सकुशल संपन्न कराने हेतु बाजारों एवं भीड़ भाड़ वाले स्थानों में सजग एवं सर्तक ड्यूटी में मुस्तैद है।