अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में होली पर्व के दृष्टिगत खाद्य व औषधि प्रशासन विभाग का छापेमारी अभियान शुरू हो गया है।
दुकानों से खाद्य पदार्थों के दस नमूने जांच को भेजे
मिली जानकारी के अनुसार शुक्रवार को अभिहित अधिकारी खाद्य सुरक्षा प्रमोद रावत के नेतृत्व में टीम ने चेकिंग अभियान चलाया। जिसमें मासी, स्याल्दे और भिकियासैंण समेत अन्य स्थानों पर अभियान चलाया गया। जिसमें विभिन्न खाद्य पदार्थों के दस नमूने जांच को लिए गए।
की यह अपील
साथ ही व्यापारियों से मिलावटी और एक्सपायरी सामान नहीं बेचने की अपील की और चेतावनी दी कि खाद्य पदार्थों में मिलावट खोरी करते पकड़े जाने पर विभाग की ओर से सख्त कार्रवाई अमल में लाई जाएगी।
रहें शामिल
इस मौके पर खाद्य सुरक्षा अधिकारी नंद किशोर, ईश्वर सिंह नेगी आदि शामिल रहे।