अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में शीतकाल को देखते हुए शनिवार को कलक्ट्रेट में एडीएम सीएस मर्तोलिया ने अधिकारियों की बैठक ली।
दिए यह आवश्यक निर्देश
जिसमें उन्होंने निर्देश दिए कि बारिश और बर्फबारी की संभावना को देखते हुए दूरस्थ क्षेत्रों में मार्च तक का राशन स्टॉक कर लें, जिससे लोगों को परेशानी का सामना न करना पड़े। साथ ही ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव जलाने, असहायों को कंबल वितरित करने, टालों पर सूखी लकड़ी की व्यवस्था करने और रैन बसेरों में पेयजल, विद्युत, बिस्तर, शौचालय आदि की व्यवस्था को पूरा करने को कहा। उन्होंने लोनिवि अल्मोड़ा व रानीखेत को पाला संभावित क्षेत्रों में चेतावनी बोर्ड लगाने और चूने व नमक का छिड़काव करने के निर्देश दिए। इसके अलावा बर्फबारी संभावित स्थलों पर जेसीबी तैनात रखने को कहा। अस्पताल प्रभारियों को दवा का पर्याप्त स्टॉक रखने, जल, बिजली की व्यवस्था पूरी करने के अलावा तहसीलों में बनाए गए कंट्रोल रूम में व्यवस्था पूरी करने के निर्देश दिए।
यह लोग रहें उपस्थित
इस बैठक में एसडीएम सुनील कुमार, एनएस नगन्याल, सीएमओ डॉ आरसी पंत, आरटीओ गुरूदेव सिंह आदि उपस्थित रहे।