अल्मोड़ा: दीपावली पर्व के दृष्टिगत आतिशबाजी की दुकान नियमानुसार लाइसेंस लेकर ही लगाए

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल शुक्रवार को दिनांक 17/10/2025 को प्रभारी निरीक्षक अशोक कुमार,कोतवाली चौखुटिया द्वारा आगामी धनतेरस व दीपावली त्यौहार को सकुशल संपन्न कराए जाने हेतु व्यापार मंडल, सीएलजी सदस्यों,टैक्सी यूनियन व गणमान्य ग्रामीण जनों के साथ गोष्ठी की गई।

दी यह जानकारी

इस दौरान दीपावली पर्व में यातायात व्यवस्था सहित विभिन्न विषयों पर चर्चा की गई। साथ ही सभी से सुव्यवस्थित यातायात व्यवस्था बनाये रखने व त्यौहारों के दौरान शांति एवं कानून व्यवस्था बनाए रखने में सहयोग करने की अपील की गई। सभी को बताया गया कि सड़क पर किसी प्रकार का अतिक्रमण नहीं करेंगे व आतिशबाजी की दुकान नियमानुसार लाइसेंस लेकर ही लगाएंगे तथा पटाखों की दुकान में अग्निशमन उपकरण आवश्यक रूप से रखेंगे। साथ ही बताया गया कि इस दौरान हुड़दंग,अराजकता या शान्ति व्यवस्था भंग करने वालों के विरुद्ध कड़ी से कड़ी वैधानिक कार्यवाही अमल में लाई जायेगी। इस दौरान उपस्थित जनों को साइबर अपराध, नवीन कानून साइबर क्राइम हेल्पलाईन नम्बर 1930 सहित विभिन्न हेल्पलाइन नंबरों की विस्तृत जानकारी दी गई।