अल्मोड़ा: नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत डीएम व‌ एसएसपी ने स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल व पोलिंग बूथों का किया निरीक्षण, दिए यह दिशा निर्देश

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगर निकाय चुनाव के दृष्टिगत आज दिनांक 20.01.2025 को जिलाधिकारी आलोक कुमार पाण्डेय व एसएसपी देवेन्द्र पींचा ने भिकियासैंण स्ट्रांग रुम/मतगणना स्थल व पोलिंग बूथों की व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया।   

सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के दिए निर्देश

इस दौरान स्ट्रांग/मतगणना स्थल व पोलिंग बूथो पर की जाने वाली आवश्यक व्यवस्थाओं को  दुरुस्त रखने हेतु व सीसीटीवी कैमरे,आवश्यक सुरक्षा व्यवस्था के बारे में विचार विमर्श कर सम्बन्धितों को आवश्यक दिशा निर्देश दिये गये। साथ ही सीओ,थानाध्यक्ष,चौकी प्रभारी को मतदान व मतगणना के दौरान सुरक्षा व्यवस्था के पुख्ता इंतजाम करने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिये।

रहें मौजूद

इस मौके पर निरीक्षण के दौरान अपर पुलिस अधीक्षक हरबन्स सिंह,एसडीएम सीमा विश्वकर्मा, पुलिस उपाधीक्षक नारायण सिंह,थानाध्यक्ष भतरौजखान सुशील कुमार,चौकी प्रभारी भिकियासैंण संजय जोशी व जिला प्रशासन/पुलिस प्रशासन के अन्य अधिकारी/कर्मचारीगण मौजूद रहें।