अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में देवेन्द्र पींचा, वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अल्मोड़ा के निर्देशन में सीओ अल्मोड़ा विमल प्रसाद द्वारा सीओ संचार राजीव कुमार टम्टा व सीएफओ अल्मोड़ा नरेन्द्र कुंवर की उपस्थिति में दिनांक- 02.02.2024 को आगामी लोकसभा निर्वाचन 2024 के दृष्टिगत जनपद के अल्मोड़ा, सोमेश्वर एवं जागेश्वर विधानसभा में नियुक्त सेक्टर पुलिस अधिकारियों के साथ पुलिस कार्यालय अल्मोड़ा में गोष्ठी आयोजित की गयी।
दिए आवश्यक दिशा निर्देश
गोष्ठी में उपस्थित सेक्टर पुलिस अधिकारियों को अपने-अपने बूथों पर सम्बन्धित सेक्टर मजिस्ट्रेट के साथ भ्रमण करने तथा लोगों को अपने मताधिकार का प्रयोग करने हेतु जागरुक करने के निर्देश सहित अन्य आवश्यक दिशा-निर्देश दिये गये।