अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। देवेन्द्र पींचा एसएसपी अल्मोड़ा के निर्देशन में आगामी लोकसभा निर्वाचन के निष्पक्ष और शांतिपूर्ण आयोजन के लिए आज दिनांक 06/03/2024 को थाना धौलछीना क्षेत्र में पुलिस बल व एसएसबी जवानों द्वारा फ्लैग मार्च किया गया।
किसी तरह की न फैलाएं अफवाह
फ्लैग मार्च का उद्देश्य जनमानस को आगामी लोकसभा निर्वाचन में भयमुक्त व निष्पक्ष मतदान के लिए प्रेरित/आश्वस्त कर सुरक्षा का भाव पैदा करना था। वहीं उपद्रवी व अराजक तत्वों को सख्त हिदायत दी कि चुनाव के दौरान किसी भी प्रकार की अफवाह फैलाने /शांति/कानून व्यवस्था प्रभावित करने के प्रयास किए जाएंगे तो उनके विरुद्ध कठोर वैधानिक कार्यवाही अमल में लायी जाएगी।
लोगों को मतदान के लिए किया जागरूक
थाना धौलछीना पुलिस बल ने एसएसबी जवानों के साथ बाड़ेछीना व धौलछीना बाजार क्षेत्र में फ्लैग मार्च किया । फ्लैग मार्च के माध्यम से आम जनता को अधिक से अधिक मतदान के लिए भी प्रेरित किया गया।