अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। मुख्य विकास अधिकारी आंकाक्षा कोंण्डे ने बताया कि जिलाधिकारी विनीत तोमर के निर्देशों के अनुपालन में, तथा मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी की अध्यक्षता में विभिन्न योजनाओं का लोकार्पण/शिलान्यास हेतु दिनांक 30 नवम्बर, 2023 को आयोजित कार्यक्रम जो वर्चुअल माध्यम से किया जायेगा।
बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन
उन्होंने बताया कि इसी क्रम में यह कार्यक्रम जनपद के प्रभारी मंत्री की अध्यक्षता में दिनांक 30 नवम्बर, 2023 को विकासखण्ड हवालबाग में प्रातः 11ः00 बजे से एक बहुउद्देशीय शिविर का आयोजन किया जायेगा।
योजनाओं की दें जानकारी
जिसमें उन्होंने विभागीय अधिकारियों कोनिर्देश दिये कि इस शिविर में समाज कल्याण, महिला कल्याण, स्वास्थ्य, राजस्व, ग्राम विकास, बाल विकास, विद्युत विभाग, पेयजल विभाग, शिक्षा विभाग, ग्रामीण निर्माण विभाग, उद्यान विभाग, कृषि विभाग, पशुपालन, सहकारिता विभाग, आपूर्ति विभाग, उद्योग विभाग, पर्यटन, श्रम प्रर्वतन, पी0एम0जी0एस0वाई0 लीड़ बैंक, सिंचाई व लघु सिंचाई, वन, स्वजल जिला युवा कल्याण विभागों सहित अन्य विभागों के अधिकारी अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी के साथ स्वयं उपस्थित रहना सुनिश्चित करेंगे।