अल्मोड़ा में आज श्री लक्ष्मी भंडार हुक्का क्लब में आयोजित मैत्री कैरम प्रतियोगिता का उद्घाटन संस्था के अध्यक्ष श्री राजेंद्र प्रसाद तिवारी द्वारा किया गया
परस्पर आपस में संबंधों को मजबूत करती है इस प्रकार की प्रतियोगिताएं-
प्रतियोगियों को संबोधित करते हुए राजन तिवारी ने कहा कि इस प्रकार की प्रतियोगिताएं परस्पर आपस में संबंधों को मजबूत करती हैं व युवाओं के प्रतिभाग से युवाओं में खेल भावना की भावना आगे बढ़ती है। उन्होंने कहा कि श्री लक्ष्मी भंडार सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ-साथ खेल के प्रतियोगिताओं को भी भविष्य में आयोजित करेगा और युवाओं को तराशने का कार्य संस्था द्वारा परस्पर किया जाएगा।
नॉक आउट फॉर्मेट के तहत खेली जा रही है प्रतियोगिता-
आज हुए मैचों में मनोज शाह व भारत बिष्ट ने धीरज साह व पारस वर्मा को 29-7 से जीता। वही दूसरे मैच में शरद कन्नौजिया व चन्दन गैड़ा ने विनीत बिष्ट व अभय साह को 29-25 से हराया। तीसरे मैच में प्रशांत वर्मा व विवेक वर्मा ने सागर वर्मा व राजू तिवारी को 29-1से हराया। प्रतियोगिता नॉक आउट फॉर्मेट के तहत खेली जा रही है और प्रतियोगिता में कुल 11 टीमें प्रतिभाग कर रही है।
यह लोग रहें मौजूद-
प्रतियोगिता उद्घाटन के दौरान त्रिभुवन गिरी, ललित मोहन साह, राजन बिष्ट, रोहित साह, दीपक वर्मा,यश साह, दीपांशु साह, विजय चौहान, इंदर बिष्ट, कंचन बिष्ट,कपिल सहगल, दीप पाण्डे, नमन साह,वीरेंद्र बिष्ट,राजा पांडे, कमल वर्मा, सहित अनेक लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन विनीत बिष्ट ने किया।