अल्मोड़ा: गंगोला मोहल्ला में श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का शुभारंभ

आज से गंगोला मोहल्ला में श्रीमद भागवत महापुराण कथा ज्ञान यज्ञ का आयोजन किया जा रहा है। यह कार्यक्रम 31 मई से 7 जून तक चलेगा ।

दैनिक कार्यक्रम

दैनिक कार्यक्रम की बात करें तो प्रातः 8 बजे से मध्याह्नन 12 बजे तक प्रातः कालीन आरती, गणपति एवम सर्वदेव पूजन स्त्रोत्रादि पाठ, मूलपाठ का आयोजन किया जाएगा । और दिन  2 बजे से सांय  6 बजे तक कथा प्रवचन, आरती, चरणामृत- प्रसाद वितरण, भजन कीर्तन व सांय 7  बजे से सांय कालीन आरती भजन  संध्या, कीर्तन तत्पश्चात भोजन ग्रहण किया जाएगा। 

सभी नगरवासी को किया गया आमंत्रित

निवेदक आशा वर्मा धर्मपत्नी (स्व० कन्हैया लाल वर्मा)  तरुण वर्मा एवम अरुण वर्मा (पुत्रगण) द्वारा व उनके  समस्त परिवारजन की ओर से सभी नगरवासी को आमंत्रित किया गया है ।