अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में मौसम बदलने के साथ जंगलों में आग लगने की घटनाएं भी सामने आ रही है।
आग की घटना
ऐसा ही एक मामला सामने आया है। यहां बीते दिनांक 29-03-2025 को कसारदेवी अल्मोड़ा क्षेत्रान्तर्गत आग लगी हुई थी जो रुद्रा हिमालय हेरिटेज होटल व चैतन्य होटल की ओर बढ़ रही है। जिस सूचना पर फायर सर्विस यूनिट अल्मोड़ा त्वरित कार्यवाही कर घटनास्थल पर पहुंची। यूनिट ने वाहन से रुक रुककर पंपिंग कर आग को बुझाया। जिससे जनहानि होने से बची।