अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बढ़ते टीबी के मामले एक बड़ा चिंता का विषय है। जिससे स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है।
मरीजों की संख्या में इजाफा
मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा जिले में पिछले एक साल में टीबी के 83 नए मरीज चिह्नित किए गए हैं। जिसमें जिले में वर्तमान में इसके मरीजों की संख्या 720 पहुंच गई है। स्वास्थ्य विभाग के मुताबिक वर्ष 2023 में जिले में टीबी के 637 मरीज चिह्नित थे। एक साल के भीतर ही 83 नए मरीज चिह्नित किए गए हैं। जागरूकता अभियान के बाद भी टीबी रोगियों की बढ़ती संख्या से स्वास्थ्य विभाग भी चिंतित है।