अल्मोड़ा में पिछले एक साल से महंगाई लगातार बढ़ रही है। रसोई में उपयोग होने वाली सामग्री से लेकर इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों पर भी महंगाई की मार देखी जा रही है। उपकरणों में बीस फीसद तक की वृद्धि हुई है, इससे कारोबारी से लेकर ग्राहक तक परेशान हैं।
सभी प्रकार के उपकरणों के दाम करीब बीस फीसद तक बढ़े:
कारोबारियों का कहना है, कि पहले कोरोना ने उनका कारोबार प्रभावित किया था। अब लगातार बढ़ रही महंगाई के चलते कारोबार पर असर पड़ना शुरू हो गया है। अल्मोड़ा में टीवी, फ्रिज, पंखे, कूलर समेत अन्य उपकरणों के दाम बढ़ गये हैं।
महंगाई से ग्राहक समेत कारोबारी भी परेशान:
पहले कुछ महीनों में मूल्य वृद्धि होती थी, लेकिन अब हर हफ्ते दाम बढ़ रहे है। इलेक्ट्रॉनिक सामान छोड़ भवन निर्माण सामग्री के दाम भी इन दिनों आसमान छू रहे है। इससे कारोबारी समेत आम आदमी भी बेहद परेशान है। लोग लगातार बढ़ रही महंगाई पर लगाम लगाने की मांग कर रहे हैं।
उपकरणों के दाम:
(उपकरण) – (पहले) – (अब)
पंखा- 700 – 900
कूलर- 5,000 – 6000
फ्रिज- 10,000 -12500
एलईडी टीवी- 16,000 -18500
वाशिंग मशीन-10,000 -11500