अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में एक बार फिर बारिश का तेज दौर शुरू हो सकता है। ऐसे में जनजीवन भी प्रभावित हो रहा है।
जल्द इस समस्या का हो समाधान
मिली जानकारी के अनुसार बारिश से अल्मोड़ा-पिथौरागढ़ हाईवे पर आवाजाही खतरनाक बन गई है। जानकारी के अनुसार दन्या के निकट चलमोड़ीगड़ा के पास सड़क का एक हिस्सा जमींदोज हो गया है। इससे खतरा बढ़ गया है। हाईवे के दरकने से एक ओर जहां आवाजाही करने वालों के लिए खतरा पैदा हो गया है, वहीं दूसरी ओर गांव के लोग परेशान हैं। सड़क दरकने से पेयजल लाइनें भी ध्वस्त हो गई हैं। जिस पर स्थानीय लोगों ने जल्द समस्या के समाधान के साथ प्रशासन से उचित कार्रवाई की मांग की है।