अल्मोड़ा: गुलदार का बढ़ता आतंक, घर के आंगन में धमका गुलदार, सीसीटीवी में कैद हुई घटना

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत बनी हुई।

गुलदार की दहशत

मिली जानकारी के अनुसार सोमवार तड़के शैल (पातालदेवी) में एक गुलदार एक घर के आंगन में आ धमका। यह घटना सीसीटीवी में कैद हो गई। इस संबंध में शैल (पातालदेवी) निवासी राजेंद्र प्रसाद ने बताया कि सोमवार तड़के करीब 3.35 बजे एक तेंदुआ घर के आंगन में आ धमका। तेंदुआ दरवाजा तोड़ कर घर में घुसने का प्रयास करने लगा लेकिन दरवाजा नहीं टूटा तो वह लौट गया।