अल्मोड़ा: पांडेखोला में गुलदार का बढ़ता आतंक, पाण्डेखोला की पार्षद ज्योति साह व फ्रेंड्स क्लब की मुहिम लाई रंग, वन विभाग ने पांडेखोला में लगाए ट्रैप कैमरे

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में नगरों से लेकर गांवों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत है। वहीं बीते दिनों से नगर के पांडेखोला में गुलदार का आतंक काफी बढ़ गया है।

प्रभावित क्षेत्र में लगे ट्रैप कैमरे

जिस पर फ्रेंड्स क्लब की ओर से गुलदार से निजात दिलाने के लिए ज्ञापन दिया गया था। वहीं इसी को लेकर पार्षद ज्योति साह द्वारा बीते कल वन विभाग के अधिकारियों से सम्पर्क किया गया एवं वन विभाग के कर्मचारियों को देर सायं मौके पर बुलाया गया।इसके बाद उनके द्वारा वन विभाग के कर्मचारियों के साथ स्वयं क्षेत्र की गश्त की गयी लेकिन सायं 7 बजे से रात्रि 9.30 तक की गयी गश्त में गुलदार कहीं नजर नहीं आया। इसके बाद पार्षद ज्योती साह के द्वारा वन विभाग के अधिकारियों से इलाके में ट्रैकिंग कैमरे लगाने के सम्बन्ध में बात की। इस शिकायत पर हरकत में आए वन विभाग ने नगर के पांडेखोला में गुलदार के बढ़ते आतंक को देखते हुए प्रभावित क्षेत्र में गुलदार की चहलकदमी कैद करने के लिए ट्रैप कैमरे लगा दिए हैं।

गुलदार का बढ़ता आतंक

बताया कि पांडेखोला स्थित उनकी दुकान में लगे CCTV में एक महीने के अंतराल ही में 3-4 बार गुलदार की चहलकदमी कैद हो चुकी है और उस क्षेत्र में शाम को चलने वाले लोगों और पांडेखोलावासियों ने शाम ढलते ही कई बार रोड के आसपास गुलदार की चहल कदमी देखी है जिसको लेकर क्षेत्रवासियों में गुलदार का भय बैठ गया था जिसे वन विभाग ने कैमरे लगाकर कम किया है।

रहे मौजूद

इस मौके पर पार्षद अमित शाह मोनू, पार्षद अभिषेक जोशी, पार्षद ज्योति शाह आदि लोग मौजूद रहें।