अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांवों से लेकर मैदानों तक गुलदार का आतंक बना हुआ है। जिससे लोगों में दहशत है।
गुलदार की सक्रियता
जिसमें हवालबाग विकासखंड के मटेला, कोसी, उडियारी, विमोला, हवालबाग, रेलाकोट, घनेली आदि गांवों में गुलदार की सक्रियता से लोग परेशान हैं। साथ ही दहशत का माहौल है। गुलदार ने पालतू पशुओं को अपना निवाला भी बनाया है। जिस पर लोगों ने गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगाने की मांग की है।