अल्मोड़ा: गुलदार का बढ़ता आतंक, इन गांवों के लोगों ने की निजात दिलाने की मांग

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले में गांवों से लेकर नगरों तक गुलदार की सक्रियता बढ़ने लगी है। ऐसे में लोगों में इनकी दहशत बढ़ रही है।

गुलदार के आतंक से निजात की मांग

मिली जानकारी के अनुसार विकासखंड हवालबाग लाट, बैशानी तोक के आसपास के गांवों में गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। जिस पर ग्रामीणों ने प्रभागीय वनाधिकारी को ज्ञापन सौंपा है। जिसमें कहा है कि पिछले कुछ महीनों से लाट, बैशानी तोक में आए दिन गुलदार दिखाई दे रहा है। दिन में भी सक्रियता बढ़ रही है। इससे इन क्षेत्रों के लोगों में भय का माहौल है। उन्होंने वन विभाग से खतरे वाले स्थानों पर पिंजरे लगाकर गुलदार को पकड़ने की मांग की है।

रहें शामिल

ज्ञापन देने वालों में अर्जुन सिंह लटवाल, शंकर सिंह लटवाल शामिल रहें।