अल्मोड़ा: बंदरों का बढ़ता आतंक, हमले में बुजुर्ग महिला को किया गंभीर रूप से घायल

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में गांव से लेकर मैदानों तक बंदरों का आतंक बना हुआ है। जिससे बच्चों से लेकर बुजुर्गों में दहशत बनी हुई है।

बंदरों के बढ़ रहें हमले

मिली जानकारी के अनुसार बाड़ेछीनाछीना क्षेत्र में बंदरों का आतंक बढ़ता जा रहा है। यहां बंदरों लोगों हमला कर उन्हें घायल कर रहे हैं। जानकारी के अनुसार बुधवार को पांडेतोली बाड़ेछीना निवासी 82 साल की हरूली देवी घर के बाहर ही काम कर रही थीं। अचानक उन पर बंदर ने हमला कर दिया। बंदर के हमले से बचने के प्रयास में हरुली देवी गिर गईं। इससे उनके सिर पर गंभीर चोट लग गई। जिसके बाद बाड़ेछीना अस्पताल में प्राथमिक उपचार को बेस अस्पताल रेफर किया गया है।

की यह मांग

वही बंदरों के बढ़ते आतंक के चलते ग्रामीणों ने वन विभाग से बंदरों से निजात दिलाने की मांग की है।