अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। बीते कल शनिवार को ऋषिकेश के चुनाव परिणाम में शंभू पासवान की जीत के बाद एक युवक द्वारा गढ़वाली महिलाओं और गढ़वाली समाज के लिए आपत्तिजनक भाषा का इस्तेमाल किया गया था।इस संबंध में एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था।
वीडियो हुआ था वायरल
जिसके बाद इस वीडियो का संज्ञान लेते हुए राष्ट्र नीति संगठन के अध्यक्ष विनोद तिवारी ने अल्मोड़ा में शिकायत दर्ज करवाई और भारतीय न्याय संहिता धारा 196 ,299, 353 और 356 में प्रथम सूचना रिपोर्ट दर्ज करवाने की मांग की। इस पर जिला कोतवाली प्रभारी ने देहरादून संपर्क कर कठोर करवाही करने को कहा।
कहीं यह बात
इस अवसर पर राष्ट्र नीति संगठन प्रमुख विनोद तिवारी ने कहा कि उत्तराखंड और पहाड़ के लोगों का अपमान किसी भी कीमत पर बर्दाश्त नहीं किया जाएगा। ऐसे लोगों के खिलाफ कठोर रुख अपनाया जाएगा।