अल्मोड़ा: फीस वापसी की मांग को लेकर पैरामेडिकल के पूर्व विद्यार्थियों का अनिश्चितकालीन धरना शुरू

अल्मोड़ा जिले से जुड़ी खबर सामने आई है। नगर के एक संस्थान से पैरामेडिकल की पढ़ाई कर चुके विद्यार्थियों ने संस्थान पर फर्जी डिग्री बांटने का आरोप लगाते हुए फीस वापसी की मांग को लेकर अनिश्चितकालीन धरना शुरू कर दिया है। उन्होंने कहा जब तक उनकी फीस वापस नहीं होती उनका धरना जारी रहेगा।

गांधी पार्क में फीस वापसी के लिए अनिश्चितकालीन धरना किया शुरू

खत्याड़ी स्थित संस्थान से पढ़ाई कर चुके पैरामेडिकल विद्यार्थियों का कहना है कि किसी भी सरकारी और निजी संस्थान में उनकी डिग्री और डिप्लोमा को मान्य नहीं किया जा रहा है। इसी कारण पूर्व विद्यार्थियों को चौघानपाटा के गांधी पार्क में फीस वापसी के लिए अनिश्चितकालीन धरना शुरू करना पड़ा है।

उग्र आंदोलन की दी चेतावनी

उन्होंने कहा जब तक उनकी मांग पूरी नहीं होगी वह यहीं डटे रहेंगे। आक्रोशित विद्यार्थियों ने जल्द फीस वापस नहीं होने पर उग्र आंदोलन की चेतावनी दी है।