अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा जिले के धौलछीना में श्री श्री मां आनंदमयी पब्लिक स्कूल धौलछीना में 78 वां स्वतंत्रता दिवस धूमधाम से मनाया गया।
हुए रंगारंग कार्यक्रम
इस कार्यक्रम में छात्र-छात्राओं के साथ ही विद्यालय के शिक्षक शिक्षिकाओं ने भी उत्साह पूर्वक भाग लिया। विद्यालय प्रांगण में प्रधानाचार्य भीम सिंह जीना ने ध्वजारोहण कर तिरंगे को सलामी दी। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक मनोज तिवारी ने दीप प्रज्वलित कर सांस्कृतिक कार्यक्रमों का शुभारंभ किया। इसके उपरांत प्रबंधक दरवान सिंह रावत, अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा और अध्यापक अध्यापिकाओं द्वारा भारत की महान विभूतियों के चित्र पर माल्यार्पण किया गया। सरस्वती वंदना से रंगारंग कार्यक्रमों की शुरुआत हुई। विद्यालय के नन्हे मुन्ने बच्चों ने अनेक रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रमों की शानदार प्रस्तुति दी। जिसमें देश प्रेम की गूंज सुनाई दी।
रहें मौजूद
इस अवसर पर प्रधानाचार्य भीम सिंह, ग्राम प्रधान संगठन अध्यक्ष चंद्र सिंह मेहरा, दरवान सिंह रावत, नंदन सिंह बिष्ट, डाॅ हरीश सिंह धर्मसत्तू, आनंद सिंह, ग्राम प्रधान दियारी प्रेमा बिष्ट, नत्थीराम नौटियाल, प्रकाश वर्मा ,अनिल जोशी, अनिल अधिकारी, ललित मेहरा आदि लोग मौजूद रहे।