अल्मोड़ा: गर्मी में महंगाई का झटका, बिगड़ा थाली का जायका


अल्मोड़ा से जुड़ी खबर है। अप्रैल का महीना है। जिसमें गर्मी में तेजी से इजाफा होने लगा है। बढ़ती गर्मी में अब सब्जियों के बढ़ते दामों ने आम जनता को झटका दिया है।

सब्जियों के दामों में उछाल

इससे गृहणियों के रसोई का बजट गड़बड़ा गया है। मिली जानकारी के अनुसार अल्मोड़ा में इन दिनों सभी प्रकार की सब्जियों के दामों में 15 से 30 फीसदी तक बढ़ोतरी हो चुकी है। टमाटर के दाम 30 से सीधे 60 रुपये प्रति किलो पहुंच गए हैं। वहीं, प्याज की कीमतों में भी इजाफा हुआ है। जिसमें अब आने वाले दिनों में सब्जियों के दामों में और इजाफा होने की संभावना है। इससे आम जनता की जेब पर काफी असर पड़ रहा है।