अल्मोड़ा: चीन में तेजी से फैल रहा इन्फ्लूएंजा फ्लू और न्यूमोनिया, जिले में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर

अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। चीन में तेजी से इन्फ्लूएंजा फ्लू और न्यूमोनिया फैल रहा है।

निपटने के लिए तैयार

जिसको लेकर भारत भी अलर्ट है। जिस पर सभी राज्यों को अलर्ट रहने के निर्देश दिए है। उत्तराखंड में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। अल्मोड़ा जिले में भी स्वास्थ्य विभाग अलर्ट मोड पर है। सीएमओ डॉ. आरसी पंत के अनुसार जिले में इन्फ्लूएंजा फ्लू का कोई मरीज अब तक नहीं आया है। इसके निपटने के लिए हमने पूरी तैयारी कर रखी है। बेड, वार्ड, ऑक्सीजन बेड, वेंटिलेटर, ऑक्सीजन सिलिंडर पर्याप्त है। यदि जरूरत पड़ी तो अलग से आईसीयू वार्ड बनाया जाएगा।