अल्मोड़ा: आशाओं समेत जननी सुरक्षा से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को दी गई सुरक्षित मातृत्व विषय पर जानकारियां

राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन की ओर से अल्मोड़ा सीएमओ कार्यालय में एक दिवसीय सुरक्षित मातृत्व आश्वासन कार्यशाला का आयोजन किया गया। जिसमें आशाओं समेत जननी सुरक्षा से जुड़े स्वास्थ्य कर्मियों को सुरक्षित मातृत्व विषय पर तमाम जानकारियां दीं गईं। कार्यशाला में जिले के विभिन्न ब्लॉकों के चिकित्सक व चिकित्सा कर्मी शामिल हुए।

चिकित्सकों व कर्मियों को मातृ मृत्यु के मुख्य कारण व इसके बचाव की दी गई जानकारी

कार्यशाला के मौके पर सीएमओ डॉ. आरपी पंत ने कहा कि चिकित्सकों व कर्मियों को मातृ मृत्यु के मुख्य कारण व इसके बचाव के बारे में बताया गया। गर्भावस्था के दौरान अत्यधिक रक्त स्राव, उच्च रक्तचाप आदि की जानकारी दी गई। मातृ मृत्यु दर को कम करने के लिए प्रसव के दौरान सुरक्षित रहन-सहन से आदि के बारे में भी बताया गया।

इस मौके पर मौजूद रहे

इस मौके पर बाल रोग विशेषज्ञ डॉ. प्रीति पंत, स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ. हेमलता, डॉ. योगेश पुरोहित, संजय जोशी, दीपक भट्ट, सोनाली, रवि मिश्रा आदि मौजूद रहे।