अल्मोड़ा से जुड़ी खबर सामने आई है। अल्मोड़ा में बीते कल सोमवार को गणनाथ रैंज के जाखसौड़ा में प्रशिक्षण शिविर आयोजित हुआ।
लोगों से सहयोग की अपील
जिसमें ब्लाक समन्वयक अनीता कनवाल के संचालन में हंस फाउंडेशन ने फायर फाइटर्स के लिए चलाई जा रही योजाओं और दुर्घटना बीमा की जानकारी दी। बताया गया कि वनाग्नि से जंगलों को बचाने के लिए हंस फाउंडेशन फायर फाइटर्स तैयार कर रहा है। साथ ही वन बीट अधिकारी मनोज कांडपाल ने लोगों से सहयोग की अपील की।
रहें मौजूद
इस मौके पर वन सरपंच इंद्रा देवी, रोहित कांडपाल, श्रीकांत, दीपक कुमार, ब्लाक सामन्यवक चंद्रेश पंत, कैलाश, शंकर आदि लोग मौजूद रहें।